Vidhva Pension Yojana Uttrakhand : Online Apply | Application Form
Vidhwa Pension Yojana Uttrakhand : उत्तराखंड सरकार ने विधवाओं के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है| उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करना है, जिनके पति की मृत्यु के बाद निर्वाहन करना मुश्किल हो जाता है|
इस विधवा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आप Online अथवा Offline Application Form भर सकते हैं| सरकार की तरफ से मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी की गया है जिसके तहत आप ये app download करके अप्लाई कर सकते हैं|
Uttrakhand Vidhva Pension Yojana राशि जानकारी :
योजना | गरीबी रेखा से | न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु | केंद्रीय अंश | राज्य अंश | पेंशन राशि |
---|---|---|---|---|---|---|
विधवा पेंशन | * ऊपर | 40 | 79 | 0 | 1000 | 1000 |
विधवा पेंशन | नीचे | 40 | 79 | 300 | 700 | 1000 |
Uttrakhand Vidhva Pension Yojana Eligibility:
- आवेदन करने वाला उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- विधवा महिला की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिये।
- लाभर्थी बी0 पी0 एल0 श्रेणी का हो अथवा उसकी मासिक आय रू 1000 तक हो।
- अभ्यर्थी के कोई पुत्र / पौत्र यदि 20 वर्ष से अधिक आयु का न हो । यदि 20 वर्ष से अधिक आयु का पुत्र /पोत्र हो तो वह गरीबी की रेखा से नीचे जीपन यापन कर रहे हो तो ऐसे अभ्यर्थी को पेंशन से वंचित नहीं किया जायेगा।
विधवा पेंशन योजना की भुगतान परक्रिया :
विधवा पेंशन 6 – 6 माह के अंतराल पर दो किश्तों में दी जाएगी या जून, सितम्बर, दिसंबर और मार्च में त्रिमासिक दी जाती है।
Documents required for Vidhwa Pension Yojana Uttrakhand:
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है|
- आवेदनकर्ता के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र होना चहिये।
कितनी तरह से आप विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं :
- मोबाइल एप्लीकेशन
- ऑनलाइन आवेदन
- एप्लीकेशन फॉर्म भर के आवेदन
How to Apply/आवेदन for Vidhva Pension Yojana UK:
मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी की गया है जिसके तहत आप ये app download करके अप्लाई कर सकते हैं| Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें और उसके बाद विधवा पेंशन तो चुन कर डाउनलोड करें |
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी तस्वीर से मदद लें :
Online Apply/ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें / Click here
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए विधवा पेंशन योजना का चयन करें|
Application Form / एप्लीकेशन फॉर्म भर के अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करें|
Widow Pension Application Form