Vridhavastha Pension Yojana Uttrakhand : Online Apply | Application Form
Vridhavashtha Pension Yojana Uttrakhand : उत्तराखंड सरकार ने बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है| उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य उन बुजुर्गों को आर्थिक मदद प्रदान करना है, जिनके पास जीवन निर्वाह करने के लिए पैसो की कमी है| यह कदम बुजुर्गों की मदद के लिए अहम् कदम है, जिससे बुजुर्गों को थोड़ी राहत प्रदान की जाएगी|
इस वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आप Online अथवा Offline Application Form भर सकते हैं| सरकार की तरफ से मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी की गया है जिसके तहत आप ये app download करके अप्लाई कर सकते हैं|
Uttrakhand Vridhavastha Pension Yojana राशि जानकारी :
Uttrakhand Vridhavastha Pension Yojana Eligibility:
- आवेदन करने वाला उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।
- लाभार्थी बी0पी0एल0 परिवार का हो अथवा उसकी मसिक आय रु.4000/- तक हो।
- अभ्यर्थी के कोई पुत्र/पौत्र यदि 20 वर्ष से अधिक आयु के हो किन्तु गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हो तो ऐसे अभ्यर्थी पेंशन से वंचित नही किया जावेगा।
- गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के समस्त अभ्यर्थी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में पात्र होंगे।
- 60 वर्ष या अधिक आयु के वृद्धजन जो बी.पी.एल.चयनित परिवार के सदस्य न हों उन्हें पेंशन की पूरी धनराशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना की भुगतान परक्रिया :
पेंशन हर वित्तीय वर्ष के आरम्भ से त्रिमासिक दी जाती है !! यह जून , सितम्बर , दिसंबर और मार्च में दी जाती है।
Documents required for Vridhavastha Pension Yojana Uttrakhand:
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है|
- आवेदनकर्ता के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए बोनाफाइड प्रमाण पत्र होना चहिये।
कितनी तरह से आप वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं :
- मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये
- ऑनलाइन आवेदन
- एप्लीकेशन फॉर्म भर के आवेदन
How to Apply/आवेदन for Vridhavastha Pension Yojana UK:
मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी की गया है जिसके तहत आप ये app download करके अप्लाई कर सकते हैं| Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें और उसके बाद वृद्धावस्था पेंशन तो चुन कर डाउनलोड करें |
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी तस्वीर से मदद लें :
Online Apply/ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें / Click here
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए विधवा पेंशन योजना का चयन करें|
Application Form / एप्लीकेशन फॉर्म भर के अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करें|
OldAge pension Uttrakhand
Sowchalia ka passa no mila